हाथरस 21 अगस्त । हाथरस में आयोजित होने वाले श्री दाऊजी महाराज मेले को भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मेला क्षेत्र में जगह-जगह दीवारों पर भगवान कृष्ण और बलदाऊ सहित फूल-पत्तियों की रंग-बिरंगी आकृतियां बनाई जा रही हैं। मंदिर में रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है। मेले में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस बार पंडाल की स्टेज को बड़ा किया जा रहा है और जर्जर टिनशेड को बदला जा रहा है। लोनीवि विभाग द्वारा टिनशेड की रंगाई-पुताई भी कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही के लिए मेला क्षेत्र में लोहे की जालियों से बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है। वहीं, रेवती मइया पंडाल समेत अलग-अलग पंडालों में समतलीकरण का काम भी तेज कर दिया गया है। इस बार मेले में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल, लाफ्टर शो और संगीत सम्मेलन जैसे बड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। सजावट और सफाई का काम भी तेजी से किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।