हाथरस 21 अगस्त । मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने विकास भवन स्थित विभिन्न विभागीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण सुबह लगभग 10:20 बजे के बाद शुरू हुआ। इस दौरान कई कर्मचारियों की उपस्थिति में लापरवाही सामने आई, जिस पर सीडीओ ने सख्त रुख अपनाया। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान लेखाकार कमलेश कुमारी 10:29 बजे तक कार्यालय में अनुपस्थित पाई गईं। सीडीओ ने उनका 21 अगस्त का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। वहीं, वरिष्ठ सहायक श्री अनुज द्वारा उनकी उपस्थिति पंजिका में ‘‘ज’’ अंकित किए जाने पर अनुशासनहीनता मानते हुए उनसे दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में 10 अवकाश प्रार्थना पत्र रखे मिले, जिनमें से केवल 2 को ही स्वीकृत किया गया था। शेष प्रार्थनाओं पर कोई आदेश या पृष्ठांकन नहीं था। इसे सीडीओ ने जिला समाज कल्याण अधिकारी की लापरवाही मानते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम कार्यालय में वरिष्ठ सहायक सूर्यप्रकाश 10:33 बजे तक अनुपस्थित पाए गए। वे 20 अगस्त को भी अनुपस्थित थे। सीडीओ ने उनका 20 और 21 अगस्त का वेतन रोकने का आदेश दिया और कहा कि अनुपस्थित कर्मचारी का वेतन रोके जाने की जिम्मेदारी जिला समाज कल्याण अधिकारी की होगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 10:34 बजे निरीक्षण के समय कनिष्ठ सहायक श्री ईशान ठाकुर अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने उनका भी 21 अगस्त का वेतन रोकने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय में 10:30 बजे तक सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए।