हाथरस 21 अगस्त । श्री अग्रवाल महिला सभा हाथरस द्वारा आयोजित नन्दोत्सव एवं अधिष्ठापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन अलीगढ़ रोड स्थित श्री केला फार्म हाउस पर आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में समाज की महिलाओं और नगर के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। समारोह का मुख्य आकर्षण वृंदावन से आई भागवत विदुषी श्री कीर्ति किशोरी जी का भक्ति रसपूर्ण प्रवचन रहा। उन्होंने अपनी मधुर वाणी से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, नन्दोत्सव और बाल लीलाओं का वर्णन कर सभी को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन और नृत्य प्रस्तुतियों के साथ भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की झांकी का आनंद लिया। इस अवसर पर सभा की नवगठित कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह भी सम्पन्न हुआ। वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष रीनू बंसल, उपाध्यक्ष इला जैन, महामंत्री कल्पना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीषा मित्तल, सहसचिव शिल्पी गर्ग और कोऑर्डिनेटर दीप्ति बंसल घोषित हुई हैं।
पूर्व अध्यक्ष कृतिका तायल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष रीनू बंसल का स्वागत कर पदभार सौंपा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हाथरस अंजुला माहौर, नगर पालिकाध्यक्ष श्वेता दिवाकर एवं डॉ. अंजलि गुलाठी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन को सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल महिला सभा हमेशा समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के कार्यों में सक्रिय रही है और आगे भी अपनी भूमिका निभाती रहेगी। इस भव्य समारोह में नगर की अनेक विशिष्ट हस्तियों, पूर्व पदाधिकारियों और संरक्षक मंडल के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नन्दोत्सव को ऐतिहासिक बना दिया।
अंत में सभी उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये अध्यक्ष रीनू बंसल ने कहा कि “श्री अग्रवाल महिला सभा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि समाज सेवा और संस्कृति का एक जीवंत मंच है। नंदोत्सव जैसे आयोजनों में से न कैवल धार्मिक आस्था का संचार होता है, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है ।
इस भव्य कार्यक्रम में सभा की संस्थापिका अध्यक्षा पारुल बंसल, पूर्व अध्यक्ष नीरू अग्रवाल, रीना बंसल, राधा सिंघल, शिल्पी गर्ग, रितु सिंघल, गुंजन गर्ग, अंजना गर्ग, कृतिका तायल उपस्थित रहीं । इसके साथ ही संरक्षक मण्डल सरोज अग्रवाल, रेखा बंसल, गीता तायल, रेनू अग्रवाल, शशी अग्रवाल एवं समस्त विशेष सहयोगी, कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर इस भव्य कार्यक्रम को आध्यात्मिकता व संस्कृति एवं सेबा संकल्प के संगम के रूप में एतिहासिक बनाया।