हाथरस 21 अगस्त । पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक समीक्षा बैठक सासनी गेट स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री घनश्याम दास गर्ग एवं प्रदेश संगठन मंत्री एस.पी. वर्मा का स्वागत किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने जिला, युवा एवं नगर कार्यकारिणी की नई टीम का गठन किया और पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। बैठक का संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल शर्मा ने किया जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने की। बैठक में प्रदीप बंसल, सुखबीर सिंह, मोहन बघेल और के.सी. महाशय ने व्यापारिक समस्याओं को रखा। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन पूरी तरह अराजनैतिक है और व्यापारियों की हर समस्या हमारी अपनी समस्या है, जिसका समाधान उच्च स्तर तक कराया जाएगा। यदि आवश्यक हुआ तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। उन्होंने आगामी 14 सितंबर 2025 को गाजियाबाद में होने वाले प्रांतीय महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
बैठक के अंत में सभी नवगठित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस अवसर पर प्रदीप बंसल (जिला अध्यक्ष), कन्हैयालाल शर्मा (जिला महामंत्री), पवन सिंघल (जिला कोषाध्यक्ष), संतोष बंसल (नगर अध्यक्ष), सुखबीर सिंह (युवा अध्यक्ष), मोहन बघेल (युवा जिला महामंत्री), गौरव अग्रवाल (उपाध्यक्ष), के.सी. महाशय, सचिन, अतुल गोयल, प्रेम सिंह, मोहन वार्ष्णेय, दीपू सिंघल, राहुल अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, आशु अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, शुभम वार्ष्णेय, संजीव पांडे, दुर्गेश एडवोकेट, रॉबिन अग्रवाल, बृजेश गौतम, सचित गौतम, पुष्पेंद्र, बॉबी, धीरेंद्र अग्रवाल, सुधीर मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।