हाथरस 21 अगस्त । जिलाधिकारी के आदेश एवं निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय लखनऊ के पत्रानुसार डीएमएफ न्यास (जिला खनिज फाउंडेशन) का ऑडिट एवं वार्षिक रिपोर्ट तैयार कर उसे नेशनल डीएमएफ पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में शासन एवं निदेशालय को सूचना प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी अधिकारी (खनन) ने बताया कि जनपद हाथरस डीएमएफ न्यास की बैलेंस शीट, आय-व्यय खाता एवं प्राप्ति-भुगतान खाता का ऑडिट चार्टर्ड अकाउंटेंट के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए इच्छुक चार्टर्ड अकाउंटेंट एक सप्ताह के भीतर कार्यालय जिलाधिकारी (खनन विभाग), हाथरस में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।