हाथरस 21 अगस्त । बृजक्षेत्र का मशहूर एवं जनमानस की आस्थाओं का प्रतीक 114वां विशाल लक्खी राजकीय मेला श्री दाऊजी महाराज आगामी 29 अगस्त 2025 (बल्देव छठ) से भव्य रूप से प्रारंभ होगा। मेले के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कार्यक्रम संयोजकों, सह-संयोजकों एवं समन्वयकों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की। डीएम ने कहा कि लक्खी मेला गणेश चतुर्थी से विधिविधानपूर्वक पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ होगा और बल्देव छठ से मेले का औपचारिक शुभारंभ होगा। उन्होंने संयोजकों से कार्यक्रमों को परंपरागत, गरिमापूर्ण एवं भव्य तरीके से कराने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि एक कार्यक्रम के बाद दूसरा कार्यक्रम बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर/मेला अधिकारी ने मेले के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और संयोजकों-समन्वयकों का परिचय कराया। उन्होंने बताया कि ₹50,000 तक के बजट वाले कार्यक्रमों का भुगतान पूर्व में ही कर दिया जाएगा, जबकि बड़े कार्यक्रमों हेतु 50% राशि अग्रिम और शेष भुगतान कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला प्रशासन ने मेले को लेकर साफ-सफाई, पेयजल, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीएम ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी एवं संयोजक मिलकर इस ऐतिहासिक मेले को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने का प्रयास करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम (वि/रा), एडीएम (न्यायिक), परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, मेला अधिकारी, पुलिस अधिकारी, संयोजक-सह संयोजक एवं समन्वयक मौजूद रहे।