हाथरस 20 अगस्त । अलीगढ़ रोड स्थित मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर 11 दिवसीय श्रीरामकथा का भव्य आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से किया जा रहा है। गुरुवार को प्रातः कलश यात्रा निकाली जायेगी। कलश यात्रा के साथ ही श्री रामकथा का शुभारंभ हो जायेगा। जानकारी देते हुये मन्दिर के पुजारी दिनेश गुरू ने बताया कि ब्रह्मलीन पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 श्री महन्त कंचन लाल जी महाराज की अष्टम् पुण्यतिथि के अवसर पर मन्दिर परिसर में भव्य श्री रामकथा का आयोजन गुरुवार, 21 अगस्त से शुक्रवार, 29 अगस्त तक दोप. 2 बजे से सायं 6 बजे तक किया जा रहा है। कथा व्यास श्रीधाम गोवर्धनवासी आचार्य श्री निर्मल दास जी महाराज की अमृतमयी वाणी द्वारा किया जायेगा।
श्री रामकथा से पूर्व कलश यात्रा 21 अगस्त गुरुवार को प्रातः 10 बजे श्री बिहारी जी मन्दिर बड़ी कोठी, बन्दवन, कमला बाजार से निकली जायेगी । कलश यात्रा नगर में भृमण करते हुये कथा स्थल मन्दिर श्री हनुमान जी महाराज नवग्रह पर पहुँचेगी। श्री रामकथा में मुख्य यजमान श्री हनुमान जी महाराज रहेंगे। 11 दिवसीय श्री रामकथा में भगवान श्रीराम जन्मोत्सव शनिवार, 23 अगस्त को सायं 4 बजे से ,श्री राम विवाह (कन्यादान) सोमवार, 25 अगस्त को सायं 4 बजे से, श्री राम राज्याभिषेक शुक्रवार, 29 अगस्त को सायं 4 बजे से , यज्ञ पूर्णाहुति शनिवार, 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे से , महाप्रसादी रविवार, 31 अगस्त को सायं 5 बजे से होगी। पुजारी दिनेश गुरू ने समस्त धर्मप्रेमियों से आह्वान किया है कि श्रीरामकथा में प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों में पहुँचकर श्री रामकथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बनें।
