हाथरस 20 अगस्त । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनजीत सिंह ने बुधवार को ब्लॉक मुरसान क्षेत्र के ग्राम खेडा परसोली एवं ककरावली में चल रहे नियमित टीकाकरण सत्रों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एम.आई. आलम, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डा. प्रीति रावत और वीसीसीएम दिनेश सिंह मौजूद रहे। निरीक्षण में पाया गया कि खेडा परसोली में 20 लाभार्थियों में से केवल 6 और ककरावली में 22 लाभार्थियों में से केवल 7 का ही टीकाकरण हुआ था। दोनों गांवों में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया था। साथ ही एएनएम द्वारा चार संदेश लाभार्थियों को नहीं दिए जा रहे थे। इस पर सीएमओ ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि शत-प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए और आशा को समय से बुलावा पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान का निरीक्षण
अपराह्न 2:30 बजे सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरसान का औचक निरीक्षण किया और टीबी कार्यक्रम की समीक्षा की। एक्स-रे रूम के निरीक्षण में पाया गया कि उसी दिन 60 एक्स-रे किए जा चुके थे। सीएमओ ने एक्स-रे रूम में एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति के निर्देश दिए।
टीकाकरण कार्ययोजना की समीक्षा
सीएमओ ने नियमित टीकाकरण कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि उपकेंद्रों का एएनएम में समान वितरण किया जाए ताकि गुणवत्ता में सुधार हो सके।
नवीन आरआई माइक्रोप्लान में पाई गई कमियों को दो दिनों के भीतर सुधार कर कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।