हाथरस 20 अगस्त । ठा. कन्हैया लाल जी महाराज के 170वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह का समापन सातवें दिन संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी श्री रूद्र देवानंद जी महाराज ने अपने श्रीमुख से कृष्ण-सुदामा चरित्र सहित अन्य दिव्य प्रसंगों का रसपान कराया। कथा उपरांत भागवत जी की विदाई यात्रा निकाली गई, जो बिहारी जी मंदिर बड़ी कोठी तक पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, पवन पौरुष, कन्हैया अग्रवाल, अमित गोयल, पवन तेल वाले, पवन सारस्वत, आलोक वाष्णेय, रमेश चंद्र ब्रह्मचारी, शैलेंद्र सराफ, प्रमोद सलूजा, देवेश कौशिक, रिंकू अग्रवाल, बांके बिहारी, संजीव वर्मा, अमित पौरुष, राजीव बौहरे, मनोज वाष्णेय, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, सुभाष चंद्र वर्मा, शरद वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।