
हाथरस 19 अगस्त । आज दोपहर को नहर के पुल से गुजर रहे लोगों को पानी में एक व्यक्ति का शव नजर आया। इस बात की सूचना लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को दी। यहां पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी पहुंच गई। इतने में ही शव पानी में बहता हुआ किंदौली पुल के पास पहुंच गया। यहां पर पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने लोगों की मदद से शव को नहर के पानी से बाहर निकाला। शव बुरी तरह से फूला हुआ था। पुलिस की मानें तो शव को करीब 15 दिन पुराना बताया जा रहा है। यहां पर पुलिस ने शव के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।














