Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 19 अगस्त । नयागंज महावीर चैक स्थित जैन मंदिर के सामने जैन समाज के बने कीर्तिस्तम्भ को सोमवार को रात्रि के समय अज्ञात ट्रक द्वारा तोड दिये जाने की जानकारी मिलते ही जैन समाज के लोगों ने गहरा रोष व्यक्त करते हुये प्रदर्शन किया था। कीर्तिस्तम्भ क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने के बाद श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष व प्रेस क्लब आफ हाथरस अध्यक्ष उमाशंकर जैन नयांगज जैन मंदिर पहुच गये थे उन्होने उपजिलाधिकारी सदर राजबहादुर से बात की तो उन्होने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुये नगर पालिका से जीर्णोद्वार कराये जाने का भरोसा दिलाया था। उमाशंकर जैन ने समाज के लोगो को शांत किया और भरोसा दिलाया कि प्रशासन ने पूर्ण का भरोसा दिलाया है। जीर्णोद्वार को लेकर जैन समाज के लोग आज बुधवार को पालिकाध्यक्ष श्वेता चैधरी से भी मिलकर ज्ञापन देंगे। श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष एवं प्रेस क्लब आफ हाथरस अध्यक्ष ने एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह को भी ज्ञापन दिया और कोतवाली मे भी अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया है। ,रिपोर्ट मे बताया कि 18 अगस्त को रात्रि 10ः15 से 10ः45 के बीच की है। महावीर चैक, नयागंज पर श्री १००८ नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सामने करीब 30 फुट लम्बा कीर्ति स्तम्भ का निर्माण लगभग 3 वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद् द्वारा क्राया गया था। रात्री में अज्ञात ओवरलोडेड ट्रक द्वारा कीर्तिस्तम्भ को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। रोड क्रॉस करके जा रही जीओ नेटवर्क एवं विद्युत् केबल ओवरलोडेड ट्रक में फस गई जिसके चलते कीर्तिस्तम्भ तारो में उलझ गया और तेज गति से जा रहे ट्रक द्वारा कीर्तिस्तम्भ धराशायी हो गया।

घटना की जानकारी मंगलवार 19 अगस्त की सुबह जब जैन समाज के लोगों को हुई तो सेकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष एकत्रित हो गए और चैराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गिरीश चँद गौतम व चावड गेट चैकी प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस के साथ मिलकर हम सभी ने सीसीटीवी कैमरे चेक किये है। उसमे एक लाल रंग का ट्रक दिखाई दे रहा है लेकिन उसका नंबर पता नही चल सका है। इसी ट्रक ने जैन समाज के बने कीर्ति स्तम्भ को क्षतिग्रस्त किया है। अध्यक्ष उमांशंकर जैन ने एसडीएम राजबहादुर सिंह को बताया कि समाज के पर्युषण पर्व 28 अगस्त से शुरू होने जा रहे है। कीर्तिस्तम्भ पर जैन समाज के लोगो द्वारा पूजा अर्चना भी की जाती है। एसाडीएम के निर्देश पर ईओ रोहित ंिसह व र्जई मोके पर पहुच गये थे। ज्ञापन देने वालो मे उमाशंकर जैन, अमित जैन, आशीष जैन, विवेक जैन, सुधीर जैन, कमलेश जैन, संजीव जैन भूरा, संदीप जैन, अनिल जैन गुड्डू, सिम्पल जैन, मुकेश जैन, पंकज जैन, राकेश जैन, विजय जैन लोहिया, मयंक जैन लोहिया, गगन जैन, जितेन्द्र जैन, सौरभ जैन रानू, धीरज जैन रिंकू, ललित जैन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page