हाथरस 19 अगस्त । व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रवेश प्रक्रिया के चौथे चरण की तिथि घोषित कर दी गई है। विशेष सचिव के पत्र दिनांक 18 अगस्त 2025 के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकन्द्राराऊ के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थी 19 अगस्त से 24 अगस्त 2025 (सभी अवकाश सहित) तक प्रवेश हेतु संस्थान में संपर्क स्थापित कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार यह प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025 (छः माह), सत्र 2025-26 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2025-27 (दो वर्षीय) पाठ्यक्रमों के लिए संचालित की जा रही है। चौथे चरण में पूर्व पंजीकृत एवं नवीन आवेदनकर्ता दोनों अभ्यर्थियों को आवेदन करने का अवसर मिलेगा।
अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी हेतु वेबसाइट www.scvt.in अथवा www.upvesd.gov.in/dte पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को अपने बुलावा पत्र की प्रति, मूल प्रमाण-पत्रों एवं अंकपत्रों की सत्यापित प्रतियां, तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ संबंधित आईटीआई के प्रधानाचार्य से संपर्क करना अनिवार्य है। संस्थान प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं।