हाथरस 17 अगस्त । कोतवाली हाथरस जंक्शन की ग्राम पंचायत बरौली की प्रधान मधू देवी ने एसपी को एक पत्र भेजकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। पत्र में मधू देवी ने आरोप लगाया है कि हाकिम और उसके परिवार के लोग उनके परिवार से रंजिश मानते हैं और उनके पति और देवर को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं। मधू देवी ने पत्र में बताया है कि हाकिम और उसके भाई सोनू ने उनके देवर राकेश कुमार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में राकेश कुमार और उनकी सास को चोटें आईं। पुलिस ने डाक्टरी कराई, लेकिन मधू देवी के परिवार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मधू देवी ने पत्र में यह भी बताया है कि हाकिम सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ अलीगढ़ के विजयगढ़ थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा भी कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। मधू देवी ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अगर जांच नहीं हुई तो निर्दोष लोग जेल जाएंगे और उनका भविष्य खराब हो जाएगा। पुलिस ने शिकायत पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है।