दाऊजी महाराज मेले का ठेका 1 करोड़ 1 लाख में फाइनल, अलीगढ़ की फर्म अदिति एंटरप्राइजेज के नाम हुआ ठेका

हाथरस 17 अगस्त । जिला प्रशासन ने मेला श्रीदाऊजी महाराज के भव्य आयोजन को लेकर ठेका प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस वर्ष मेले का ठेका एक करोड़ एक लाख रुपये में अलीगढ़ की फर्म अदिति एंटरप्राइजेज को दिया गया है। मेले का ठेका लेने के लिए कुल चार प्रतिभागियों ने बोली लगाई थी, जिसमें अदिति एंटरप्राइजेज ने अंतिम बोली जीतकर ठेका प्राप्त किया। ठेका प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब प्रशासन द्वारा मेला परिसर की साफ-सफाई, कार्यक्रमों के संयोजक तय करने सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। यह कार्रवाई आज दोपहर 12 बजे शुरू हुई। इस दौरान एसडीएम सदर राजबहादुर, ओसी कलेक्ट्रेट मनीष चौधरी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।