
हाथरस 17 अगस्त । सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल के छात्र प्रेम शर्मा ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और मेहनत से विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। बरौत (बागपत) में आयोजित सीबीएसई एथलेटिक्स क्लस्टर-19 में प्रेम शर्मा ने 200 मीटर रनिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर एक नया इतिहास रचा और इसी के साथ उनका चयन नेशनल एथलेटिक्स मीट के लिए हुआ। यह प्रतियोगिता 10 से 13 सितंबर तक वाराणसी में आयोजित होगी। इस क्लस्टर में नॉर्थ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 187 स्कूलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से प्रेम शर्मा ने अपने कौशल और लगन से अलग पहचान बनाई। विद्यालय परिवार ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जी.डी. पाटिल ने कहा – “प्रेम शर्मा की यह उपलब्धि हाथरस शहर क्रीड़ा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि है! प्रेमने कठिन परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से यह उपलब्धि साकार की ! हमारे विद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे छात्र ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रेम शर्माने प्रतिकूल स्थितियों से जूझकर सी बी एस सी नेशनल में स्थान प्राप्त किया है ! “
विद्यालय के डायरेक्टर दिनेश सेकसरिया जी ने अपने संदेश में कहा कि छात्रों की ऐसी उपलब्धियाँ न केवल विद्यालय बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा देती हैं। उन्होंने प्रेम शर्मा की मेहनत और लगन की प्रशंसा की। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने कहा –”खेल जीवन में आत्मविश्वास और धैर्य का संचार करते हैं। पदक खून पसीने से बनते है! प्रेम शर्मा ने अपने जिले और विद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है। हम उन्हें नेशनल स्तर पर भी इसी तरह सफलता प्राप्त करते देखने की आशा रखते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन टीचर्स आशीष मोहम्मद और निशा शर्मा ने भी प्रेम शर्मा को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दीं।