हाथरस 18 अगस्त । दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सेवा प्रकल्पों को समर्पित, हिन्दवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा महानाट्य “जाणता राजा” आगामी 4 से 9 अक्टूबर 2025 तक आगरा में आयोजित होने जा रहा है। इसी संदर्भ में रविवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक व अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ‘भैयाजी’ की अध्यक्षता में स्वागत कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन संयोजक सुमित शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को भव्य बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती और छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन के साथ किया गया। उद्बोधन के दौरान अतिथियों ने शिवाजी महाराज के जीवन, उनके आदर्शों और हिन्दवी स्वराज की स्थापना में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। यह कार्यक्रम आगरा के कैला फार्म में सम्पन्न हुआ।
कौन हैं आशीष गौतम ?
डॉ. आशीष गौतम का जीवन बचपन से ही माँ भारती की सेवा में समर्पित रहा है। उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में पूर्णकालिक प्रचारक के रूप में कई दायित्व निभाए। बाद में समाज के हाशिए पर खड़े कुष्ठरोगियों की पीड़ा देखकर उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना की। आज मिशन के अंतर्गत देशभर में 100 से अधिक सेवा प्रकल्प संचालित हैं—जिनमें विद्यार्थियों को निःशुल्क आवासीय शिक्षा, कुष्ठ रोगियों की सेवा, वृद्धाश्रम, अनाथालय तथा गरीब परिवारों को भोजन और वस्त्र वितरण जैसे कार्य शामिल हैं।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य भूमिका में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री दीपक ऋषि उपस्थित रहे। मंच संचालन का दायित्व सुमित शर्मा ने बख़ूबी निभाया। कार्यक्रम में समाजसेवा क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व और वर्तमान कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. मृदुल दीक्षित (जिला प्रमुख, हाथरस), जिला संगठन मंत्री सर्वेश शर्मा, रंजीत (नगर विस्तारक), जिला संयोजक हर्ष गोयल, सह संयोजक सुहाना खान, नगर सोशल मीडिया संयोजक दिल राघव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा अनूप अग्रवाल, दिव्य भारद्वाज, संजय जाट, गोपाल माहेश्वरी, डॉ. योगेंद्र गहलोत, रविन्द्र कुमार, शैलेन्द्र गौड़, ध्रुव शर्मा, अर्चित गौतम, देव कुमार, यश कटारा, विशाल गुप्ता, उमाकांत, शुभम, छोटू पुरोहित, शंभूनाथ पुरोहित, विवेक, ए॰ गगन शर्मा ‘मीतई’ समेत अनेक समाजसेवी कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।