हाथरस 18 अगस्त । मोती बाजार स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने संगठनात्मक मजबूती के क्रम में बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्व सेवादल चीफ पंडित ऋषि कुमार कौशिक को जिला कांग्रेस का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर और फूल उड़ाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रवक्ता डॉ. मुकेश चंद्रा ने कहा कि पंडित ऋषि कुमार कौशिक लंबे समय से कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। उन्होंने एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, सेवादल और मुख्य संगठन में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान की है। उनके अनुभव से जिला संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि संगठन में सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को ही सम्मान और जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि निष्क्रिय पदाधिकारियों को पदमुक्त कर उनकी जगह सक्रिय कार्यकर्ताओं को अवसर प्रदान किया जाएगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर पंडित ऋषि कुमार कौशिक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विवेक उपाध्याय ने अल्प समय में कांग्रेस संगठन को ब्लॉक स्तर तक मजबूत आधार प्रदान किया है। आज उनकी सक्रियता और कर्मठता का ही परिणाम है कि जिले के हर तबके के लोग कांग्रेस से जुड़ने के इच्छुक हैं। बैठक में मैनपुरी कोऑर्डिनेटर अवधेश बक्शी, पूर्व पीसीसी अशोक गुप्ता, वरिष्ठ नेता अजीत गोस्वामी, संजीव आँदीवाल, पीसीसी अनुज संत, पीसीसी शरद उपाध्य नंदा, ठाकुर कपिल सिंह, गोविंद चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल, प्रभात शंकर शर्मा, देवेंद्र शर्मा, कृष्ण कुमार, कन्हैया एडवोकेट सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।