हाथरस 18 अगस्त । तहसील समाधान दिवस के अवसर पर सोमवार को तहसील सभागार हाथरस में अलीगढ़ मंडल आयुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने समाधान दिवस पंजिका का अवलोकन किया और शिकायतकर्ताओं से फोन पर फीडबैक भी लिया। लम्बित प्रकरणों पर नाराजगी जताते हुए स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हाथरस समाधान दिवस में 72 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये तथा 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अलावा सासनी तहसील में कुल 16 शिकायतों में 3 शिकायत, सादाबाद तहसील में कुल 19 शिकायतों में से 2 तथा सिकंदराराऊ तहसील में कुल 19 शिकायतों में से 1 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। कार्यक्रम के बाद आयुक्त ने तहसील परिसर में विभिन्न विभागों बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, जल निगम, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यान, श्रम, उद्योग, पंचायतीराज, मत्स्य, पूर्ति आदि द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का भुगतान समय से किया जाए तथा 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड अविलंब बनाए जाएं। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी हाथरस, क्षेत्राधिकारी पुलिस, उप निदेशक कृषि, समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, उद्योग विभाग, विद्युत, सिंचाई, जल निगम, नगर पालिका/नगर पंचायत व खंड विकास अधिकारियों सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।