लखनऊ/हाथरस 18 अगस्त । भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “One Nation One Election” अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में छात्रों की एक सशक्त टीम का गठन किया गया है। इस टीम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच “एक राष्ट्र – एक चुनाव” की अवधारणा को व्यापक स्तर पर प्रचारित करना और लोकतंत्र में आवश्यक सुधारों के पक्ष में जनजागरण करना है। टीम में विभिन्न क्षेत्रों के लिए संयोजक और सह संयोजकों की नियुक्तियाँ की गई हैं। ब्रज क्षेत्र से हाथरस के रूहेरी निवासी विकास शर्मा को क्षेत्रीय सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। विकास शर्मा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के निवर्तमान क्षेत्रीय संयोजक हैं। उन्होंने छात्र जीवन से ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर छात्र हित और समाज हित में कार्य किया है। उनकी नियुक्ति को छात्र समाज में संगठनात्मक क्षमता और ऊर्जा के दृष्टिकोण से सराहा जा रहा है। टीम के अन्य सदस्य पश्चिम, कानपुर, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्रों से चयनित किए गए हैं। ये सभी छात्र नेता अपने-अपने जिलों और शैक्षणिक संस्थानों में अभियान को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाएंगे।
धन की बचत और विकास को मिलेगी गति
विकास शर्मा ने कहा, “एक राष्ट्र – एक चुनाव से लोकतांत्रिक व्यवस्था में पारदर्शिता और स्थिरता आएगी। यह पहल न केवल समय और धन की बचत करेगी, बल्कि विकास की गति को भी तेज़ करेगी। अभियान से जुड़े छात्र नेताओं का मानना है कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से यह पहल जनांदोलन का रूप ले सकती है और भारत को एक मज़बूत लोकतंत्र की दिशा में अग्रसर कर सकती है।