सादाबाद 17 अगस्त । कुरसंडा क्षेत्र के गांव थलुगढ़ी में खेत की मेड़बंदी को लेकर दो परिवारों में विवाद हुआ। तरुण कुमार, मंजू देवी, रामरती और सोनिया ने चंदन सिंह के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट की। आरोपियों ने घरेलू सामान भी तोड़ दिया।
घटना के समय चंदन सिंह घर पर नहीं थे। मारपीट में उनकी पत्नी बेहोश हो गईं। उन्हें पहले कुरसंडा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया गया। जब मुनेश, मिथिलेश और दिव्यांशु बीच-बचाव करने आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। सीओ सादाबाद अमित पाठक के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली सादाबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।