हाथरस 17 अगस्त । आगामी श्री दाऊजी महाराज के 114वें मेले में होने वाली श्री वेद भगवान शोभायात्रा के लिए महोत्सव सभापति के रूप में पं. शौर्य शर्मा का सर्वसम्मति से चयन किया गया। पं. शौर्य शर्मा, श्री बृजमोहन शर्मा शर्राफ (तंबाकू वाले) के सुपुत्र हैं। यह निर्णय आज श्री वेद भगवान सभा की विशेष बैठक में लिया गया, जो “फौजी भवन” नवल नगर में डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डॉ. प्रवीण देव रावत द्वारा पं. शौर्य शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे पूर्व महोत्सव सभापति पं. ऋषि कुमार कौशिक ने अनुमोदित किया। प्रस्ताव को उपस्थित सभी जनों ने सर्वसम्मति से पारित किया। चयन के बाद पं. शौर्य शर्मा का स्वागत पीतपटका, फूलमाला एवं अंगवस्त्र पहनाकर तथा श्री वेद भगवान के जयकारों के बीच किया गया।
श्री वेद भगवान की शोभायात्रा भाद्रपद शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी, संवत 2082 के अनुसार 27 अगस्त 2025 को आयोजित होगी। शोभायात्रा का शुभारंभ कामेश्वरनाथ मंदिर, कमला बाजार से दोपहर 2 बजे होगा। भगवान श्री वेद भगवान के छवि चित्र, चारों वेदों व भगवान गणेश जी को रथ में विराजमान कर, बैंड-बाजों और विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में मेले की सफल आयोजन हेतु निर्णायक मंडल, स्वागत समिति, संचालन समिति, स्थापक मंडल एवं अनुशासन समिति का गठन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. पं. गणेश वशिष्ठ, पं. शबागीष कुमार शर्मा, पं. शौर्य शर्मा, सुग्रीव सिंह राणा, पं. प्रशांत शर्मा एडवोकेट, श्री गिरिराज किशोर उपाध्याय, डॉ. उपेंद्र झा, डॉ. प्रथम पंडित, डॉ. प्रदीप देव रावत, डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, पं. राघवेंद्र शर्मा वैदेल, पं. ऋषि कुमार कौशिक, आचार्य पं. मनोज द्विवेदी, सत्येंद्र स्वरूप शर्मा, देव स्वरूप शर्मा, आदित्य स्वरूप शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। जलपान एवं स्वागत की व्यवस्था इंजीनियर देव स्वरूप शर्मा ने की। संचालन डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने किया और बैठक का समापन अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र स्वरूप शर्मा फौजी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
सभा के अंत में “धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो”, “दाऊबाबा की जय”, “रेवती मैया की जय”, “गौ माता की जय”, “भारत माता की जय”, “श्री वेद भगवान की जय”, “हर हर महादेव” के जयकारों के साथ बैठक का समापन हुआ।