हाथरस 17 अगस्त । बहुजन एकता और संगठन को मजबूत करने के लिए रविवार को खंदारी गढ़ी अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें दर्जनों लोगों ने आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गईं, ताकि सभी कार्यकर्ता आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को मजबूती से समर्थन कर सकें। कार्यक्रम में खटीक समाज से जुड़े अनिल कुमार चक अपने समाज के कई लोगों के साथ पार्टी में शामिल हुए। इसी प्रकार इंजीनियर संतोष कुमार कर्दम भी अपने साथियों सहित सदस्यता ग्रहण कर पार्टी परिवार का हिस्सा बने। सभी नए सदस्यों ने कहा कि वे चंद्रशेखर आज़ाद के संघर्ष और विचारों से प्रेरित होकर पार्टी से जुड़े हैं और बहुजन समाज की सभी जातियों में भाईचारा व एकजुटता स्थापित करने के लिए कार्य करेंगे।
जिलाध्यक्ष प्रकाश चंद्र गौतम ने सभी नए पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपते हुए कहा कि संगठन की मजबूती और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुँचाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर तिलक सिंह निगम, अरविंद सिंह, राशिद मलिक, अजय कुमार, रवि बघेल, आस मोहम्मद, अनिल कुमार, के.पी., पूर्व प्रधान मनोज कुमार, एस.पी. सिंह, मिंटू कुमार, आरिफ खान सहित अनेक कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।