सिकंदराराऊ 17 अगस्त । थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के ग्राम नाई नगला ताहर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े और पथराव के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 1 बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लिया गया है। आपको बता दें कि दिनांक 16 अगस्त को थाना सिकंदराराऊ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नाई नगला ताहर में दो पक्षों में विवाद बढ़कर झगड़े और पथराव में बदल गया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया और झगड़े में शामिल लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद क्षेत्राधिकारी सिकंदराराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंदराराऊ को कार्रवाई हेतु लगाया गया।
आज थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और एक बाल अपचारी को पुलिस निगरानी में लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने विष्णु पुत्र राजेश, नेम सिंह पुत्र सूरजपाल, कल्लू पुत्र सूरजपाल, पप्पू पुत्र सूरजपाल, सुनील पुत्र राजेन्द्र, अनुज पुत्र नेम सिंह, गौरव पुत्र मानपाल, कृष्णा पुण्डीर पुत्र प्रमोद, प्रमोद पुत्र केदार, सुमित पुत्र ओमप्रकाश, भूरे पुत्र उदयभान, मनु पुत्र विजयपाल को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ग्राम नाई नगला ताहर थाना सिकंदराराऊ के निवासी हैं। इस मामले में थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने धारा 125/190/191(2)/191(3)/351(3)/352/115(2) BNS एवं 7 CLA के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है और आगे भी कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।