हाथरस 16 अगस्त । आज जन्माष्टमी पर्व पर पूरा शहर भक्ति और उल्लास में डूबा नजर आ रहा है। श्रद्धालु घर-घर में कन्हैया का जन्मोत्सव मना रहे हैं। 14 और 15 अगस्त को पूरे दिन लोगों ने जन्माष्टमी के शृंगार, पूजा-अर्चना और व्रत के सामान की खरीदारी की। वहीं आज भी बेनीगंज, कमला बाजार, गुड़हाई बाजार, छोटे सासनी गेट, रामलीला ग्राउंड, नयागंज और बागला मार्ग पर भारी भीड़ देखने को मिली। बाजारों में हिंडोलों और मिट्टी के खिलौनों की खूब बिक्री हुई। शृंगार के लिए पोशाक, मुकुट, माला और दुपट्टा खरीदने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े।
मंदिरों में विशेष तैयारियां
शहर के प्रमुख मंदिरों को झालरों और फूलों से सजाया गया है। ठाकुर कन्हैया लाल महाराज मंदिर (रूई की मंडी), दाऊजी जी महाराज मंदिर (गुड़िहाई बाजार), श्रीगोविंद भगवान मंदिर (घंटाघर), ठाकुर बिहारी जी महाराज मंदिर (कमला बाजार), दाऊजी महाराज मंदिर (हलवाई खाना), लक्ष्मी नारायण मंदिर (पसरट्टा बाजार), श्री दाऊजी महाराज मंदिर (किला), ठाकुर केशव देव महाराज मंदिर (कमला बाजार) और बांकेबिहारी मंदिर (गांव लहरा) सहित कई मंदिरों में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं।
नंदोत्सव की तैयारियां
आज मंदिरों में नंदोत्सव के लिए विशेष लड्डू तैयार किए गए, जिन्हें भक्तों में प्रसाद रूप में वितरित किया जाएगा। भगवान का दूध, दही, शहद, बूरा और गंगाजल से अभिषेक किया गया। उन्हें नई पोशाक धारण कराई गई और भव्य शृंगार सजाया गया। मंदिरों में विशेष आरती और भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा देने के लिए बेरिकेडिंग लगाई गई है। मंदिर परिसरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। जन्माष्टमी के इस अवसर पर हाथरस शहर आस्था, उल्लास और श्रद्धा से सराबोर दिखाई दे रहा है।