Hamara Hathras

Latest News

नई दिल्ली 16 अगस्त । राजधानी दिल्ली को ट्रैफिक जाम और प्रदूषण की समस्या से राहत देने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) अब पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को इस परियोजना का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे दिल्ली के लिए गेम-चेंजर बताते हुए कहा कि यह परियोजना दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

40 मिनट में सिंघू बॉर्डर से IGI एयरपोर्ट
यूईआर-2 कॉरिडोर अलीपुर (एनएच-44) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर (एनएच-48) तक जाएगा। इससे पहले सिंघू बॉर्डर से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने में जहां दो घंटे लगते थे, अब यह सफर केवल 40 मिनट में पूरा होगा। इससे आउटर और इनर रिंग रोड पर दबाव घटेगा और मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढ़ी और धौला कुआं जैसे व्यस्त चौराहों पर जाम की समस्या में राहत मिलेगी।

प्रमुख राजमार्गों और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ेगा
यूईआर-2 एनएच-44, एनएच-9 और एनएच-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ देगा। इसके साथ ही सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों तक लिंक रोड के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे उद्योगों और माल परिवहन की गति तेज होगी। यह कॉरिडोर चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, जयपुर और मुंबई तक की यात्रा को सुगम बनाएगा। परियोजना से ईंधन की खपत कम होगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

मुख्यमंत्री ने किया दौरा, जनता से की अपील
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रोहिणी सेक्टर-37 में अधिकारियों और पार्टी नेताओं के साथ दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि दिल्लीवासी इस ऐतिहासिक मौके का हिस्सा बनें। प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन के साथ रोड शो और जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

कांग्रेस ने किया टोल टैक्स का विरोध
इधर, दिल्ली कांग्रेस ने यूईआर-2 पर लगाए जाने वाले टोल टैक्स को लेकर आपत्ति जताई है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि दिल्ली में पहली बार इतना ऊंचा टोल टैक्स लगाया जा रहा है, जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कहीं अधिक है। उन्होंने किसानों को उचित मुआवजा न मिलने और वैकल्पिक प्लॉट न दिए जाने पर भी सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने मांग की है कि टोल टैक्स की दरों में 50% की कटौती की जाए और प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को छूट दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page