हाथरस 16 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भूरापीर चौराहे पर विराट रसिया दंगल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का संचालन प्रदेश की जानी-मानी हस्तियां मनोज शर्मा खिच्चो आटे व सत्तो शर्मा साहूकार अतरौली वालों के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और रसिया दंगल का आनंद उठाया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख समाजसेवी जय शर्मा, तरुण शर्मा, गोपाल कृष्ण शर्मा, डॉ. मिश्रा और अधिवक्ता राधेश्याम ने संयुक्त रूप से किया। रसिया दंगल का संचालन डॉ. नितिन मिश्रा ने किया, जिन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। रसिया दंगल कमेटी में दिनेश चन्द्र हलवाई, राजू राठौर (साइकिल वाले), सुरेश चन्द्र, अमित कुशवाह, किशन कश्यप, भूपेन्द्र, सूरज कश्यप और ऋषभ ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर आधारित गीतों ने लोगों का मन मोह लिया और कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया। आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में पं. अजीत शर्मा, सुनील पंडित, अनिल शर्मा, हरिओम, पप्पू गुप्ता, सौरभ पंडित, हेमन्त पंडित, अमित अग्रवाल, प्रभात अग्रवाल, पंकज वार्ष्णेय, आशीष, अमूल गांधी, हिमांशु वशिष्ठ सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।