सिकंदराराऊ 16 अगस्त । क्षेत्र के टीकरी खुर्द व कुंदनपुर के बीच रोड़ पर प्रधान विवेक पुंढीर के उपर दो लोगों ने फायरिंग कर दी, गोली प्रधान के पेट के साइड होकर निकल गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए, जिसके बाद आधा दर्जन लोगों ने प्रधान के आवास पर पथराव कर दिया जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद और पथराव हुआ। शनिवार की दोपहर लगभग बारह बजे प्रधान विवेक पुंढीर अपने भाई विष्णु और पड़ोसी नेम सिंह के साथ गांव से खाद लेने सिकंदराराऊ आ रहे थे। टीकरी खुर्द और कुंदनपुर गांव के बीच दो लोगों ने प्रधान की मोटरसाइकिल को रोककर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध प्रधान ने किया तो उक्त लोगों ने प्रधान के उपर फायरिंग कर दी जो कि प्रधान के पेट के साइड होती हुई मोटरसाइकिल में लग गई। आनन-फानन में प्रधान अपनी जान बचाकर अपने घर भाग गया तो आधा दर्जन लोग प्रधान के घर आ गए और पथराव करने लगे, जिस पर दोनों पक्षों में जमकर विवाद और पथराव हुआ। उक्त मामले में प्रधान विवेक पुंढीर ने पांच नामजदों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी हैँ। कोतवाली प्रभारी सिकंदराराऊ विजय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त मामले में फायरिंग जैसा मामला संज्ञान में नहीं आया हैँ। दोनों पक्षों में हुए विवाद को लेकर बारह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।