Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 16 अगस्त । ज्ञान, रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल के अद्भुत संगम का साक्षी बना सेकसरिया सुशीला देवी पब्लिक स्कूल, जहां वार्षिक अंतर-विद्यालयीन कार्यक्रम “एंपावर द यूथ” का भव्य आयोजन हुआ। 21वीं सदी के कौशल — सृजनात्मकता, समस्यात्मक समाधान क्षमता, आलोचनात्मक एवं विश्लेषणात्मक सोच, अनुसंधान कौशल और सहयोग भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच बनी।
इस वर्ष कार्यक्रम के अंतर्गत चार रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं —
• इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग
• रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन (पी.पी.टी. के माध्यम से)
• स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन (इंग्लिश)
• जी.के. क्विज कांटेस्ट
* कथा कथन हिंदी
विद्यालय के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध किया। प्रभावी भाषणों ने श्रोताओं को सोचने पर मजबूर किया, कहानियों ने कल्पना के संसार में पहुँचाया, शोध पत्रों ने गहन अध्ययन और तकनीकी ज्ञान का परिचय दिया, जबकि जी.के. क्विज़ के 10 रोमांचक राउंड ने सभी का उत्साह चरम पर पहुँचा दिया।
विजेताओं के नाम – 
  • प्राथमिक वर्ग (कक्षा 1-2)
  • इफेक्टिव पब्लिक स्पीच कांटेस्ट — प्रथम: तेजस मिश्रा, द्वितीय: हर्ष, तृतीय: पृथ्वीका सिंह
  • स्टोरी टेलिंग कांटेस्ट — प्रथम: पृथ्वीका सिंह, द्वितीय: तेजस मिश्रा, तृतीय: नियति पाठक
प्राथमिक उच्च वर्ग (कक्षा 3-5)
  • इफेक्टिव पब्लिक स्पीच कांटेस्ट — प्रथम: स्तुति भरद्वाज, द्वितीय: वरुण
  • रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन — प्रथम: दीपेश व उत्कर्ष, द्वितीय: दृष्टि गौड़, तृतीय: आहना गुप्ता
  • स्टोरी टेलिंग कांटेस्ट — प्रथम: राधिका अग्रवाल, द्वितीय: श्रेयांश अग्रवाल, तृतीय: दृष्टि गौड़
  • जी.के. क्विज कांटेस्ट — प्रथम: अनाया शर्मा, निर्भय, दीपेश; द्वितीय: आरव खान, भूमि शर्मा, आश्वी; तृतीय: अंकित कुमार, अक्षा कुमारी, मोहिनी दीक्षित।
माध्यमिक वर्ग (कक्षा 6-8)
  • इफेक्टिव पब्लिक स्पीच — प्रथम: कर्णिका जैन, द्वितीय: लव्य गुप्ता, तृतीय: अरनव दत्त
  • रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन — प्रथम: लव्य गुप्ता व कार्तिक वार्ष्णेय, द्वितीय: गौरी भारद्वाज व कर्णिका जैन।
  • स्टोरी टेलिंग कांटेस्ट — प्रथम: अनुष्का राणा, द्वितीय: अनाया शर्मा, तृतीय: शगुन रावत
  • जी.के. क्विज कांटेस्ट — प्रथम: टीम विक्रम साराभाई (चिराग सिंह, कार्तिक वार्ष्णेय, उज्जवल वार्ष्णेय); द्वितीय: टीम रामानुज (आदित्य वैष्णव, मनन सिसोदिया, अथर्व कुमार यादव); तृतीय: टीम सी.वी. रमन (राणा अभय प्रताप सिंह, आदित्य गुप्ता, आयुष गर्ग)
सीनियर वर्ग (कक्षा 9-12)
  • स्टोरी टेलिंग कांटेस्ट — प्रथम: सक्षम सिंह व अदिति अग्रवाल, द्वितीय: योगिता वर्मा व तान्या उद्देनिया, तृतीय: आराध्या सिंह व गीतिका मेहरा
  • इफेक्टिव पब्लिक स्पीच — प्रथम: योगांश शर्मा व अदिति अग्रवाल, द्वितीय: अरुणिमा सिसोदिया व वंशिका पचौरी, तृतीय: प्राची अग्रवाल व देवयानी सिंह
  • रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन — प्रथम: प्रबल गौतम, वंशिका पचौरी व देवयानी सिंह, द्वितीय: लक्ष्य शर्मा, आरव ओझा, सुरभि पोद्दार व तान्या उद्देनिया, तृतीय: गार्गी सिंह व कशिश शर्मा
  • जी.के. क्विज कांटेस्ट — प्रथम: सक्षम शर्मा, रितिका वर्मा, आदित्य उपाध्याय; द्वितीय: आदित्य कुमार शर्मा, भानु प्रताप, सृष्टि वर्मा; तृतीय: योगांश शर्मा, दक्ष वार्ष्णेय, पीयूष गर्ग।
प्रधानाचार्य डॉ. जी. डी. पाटिल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एंपावर द यूथ केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भविष्य के नेताओं को गढ़ने का अवसर है। 21वीं सदी में सफलता के लिए आवश्यक Five C’s — Critical Thinking, Creativity, Collaboration, Communication,Continuous Learning, Compassion — हर विद्यार्थी में होना चाहिए। विज्ञान, तकनीक और मानवीय मूल्यों का संतुलन ही समाज को आगे ले जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश सेकसरिया ने कहा कि युवा शक्ति को सही दिशा देने और उनकी क्षमता को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद आवश्यक हैं। यह मंच विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और नेतृत्व के गुण सिखाता है। विद्यालय के सचिव गौरांग सेकसरिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में दिखी लगन, अनुशासन और जोश यह प्रमाण है कि हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में है। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी, आकर्षक मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए विशेष सम्मान भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्शन कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार शर्मा और अर्चना सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page