सादाबाद 16 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सादाबाद इण्टर कॉलेज मेंप्रबंधक कु. मेहमूद अली खान, मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार, विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी अमित पाठक, तहसीलदार हेमंत चौधरी, कु. हामिद अली खान तथा गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ध्वजारोहण कॉलेज प्रबंधक कु. मेहमूद अली खान ने किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्र, छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी संजय कुमार ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से छात्र/छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उनमे पढ़ाई के साथ साथ राष्ट्र सेवा व देश भक्ति की भावना का संचार किया। विद्यालय में हर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं व अन्य प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र, छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने छात्र, छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने तथा हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अंत में निर्धन छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरित किये गए। संचालन मेवाराम एवं धर्मवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर राजन सिंह, हाफिज यूनिस मुहम्मद, लियाकत अली खान, समस्त शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।