सादाबाद 16 अगस्त । क्षेत्र के गांव बिसावर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीबीएसई और यूपी बोर्ड में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं छात्राओं के साथ पिछले 4 वर्षों में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद अनूप वाल्मीकि, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय और सादाबाद विधायक प्रदीप कुमार (गुड्डू चौधरी) उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि चौधरी जगवेंद्र सिंह और प्रधान रेखा चौधरी की पहल पर यह मेगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और सरस्वती की प्रतिमाएं देकर सम्मानित किया। उन्होंने नौकरी पाने वाले युवाओं से ईमानदारी से काम करने का आग्रह किया। साथ ही मेधावी छात्रों को क्षेत्र और देश की उन्नति के लिए काम करने की प्रेरणा दी। वक्ताओं ने सभी विद्यार्थियों को अपने भविष्य की ओर ध्यान देने और जनपद का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अनूठे कार्यक्रम की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। कार्यक्रम में सादाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज बहादुर, भाजपा के वरिष्ठ एवं बुजुर्ग नेता महेंद्र सिंह आचार्य के साथ तहसील की जानी-मानी राजनीतिक एवं सामाजिक अस्थियां मौजूद रहीं।