हाथरस (मुरसान) 16 अगस्त । कस्बा मुरसान के सादाबाद रोड स्थित अमरपुर गांव के निकट शुक्रवार की दोपहर को दो पक्ष के करीब 15-20 युवकों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई युवक चोटिल हो गए। इस दौरान सादाबाद मुरसान मार्ग पर दोनों ओर वाहन भी रूक गए थे। सड़क पर मची अफरा तफरी को देखकर लोगों ने यह सूचना पुलिस को दे दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन शनिवार को दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद हिरासत में लिए युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया है।