हाथरस 16 अगस्त । भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने एक स्थानीय विद्यालय में राष्ट्रभक्ति और सेवा की सुगंध बिखेर दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। तिरंगे की लहराती छटा में जब विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों और रंगारंग प्रस्तुतियों से मंच सजाया, तो उपस्थित जनमानस भावविभोर हो उठा। बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य गरिमा वार्ष्णेय, आलोक वार्ष्णेय और स्टाफ को उनके समर्पण और उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्ष शालिनी वार्ष्णेय ने इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक तिथि नहीं, यह हमारे हृदय की धड़कन है, जो हमें देशप्रेम और कर्तव्य की ओर निरंतर प्रेरित करती है। इस आयोजन में ग्रुप की सक्रिय सदस्याओं यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय,सचिव मीनाक्षी शर्मा, उपाध्यक्ष इंदु शर्मा , आई पी पी मधु अग्रवाल, संगीता भदौरिया, सीमा वार्ष्णेय का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने पूरे आयोजन को सफलता की ऊँचाई तक पहुँचाया।