सादाबाद 16 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सादाबाद पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आज मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शहबाजपुर प्राइमरी स्कूल के पास से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 25 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र पंचम सिंह निवासी हसनपुर बारू, थाना सादाबाद को गिरफ्तार किया है। मामले में थाना सादाबाद पर मु0अ0सं0 385/2025, धारा 60 EX Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।