हाथरस 16 अगस्त । थाना साइबर क्राइम पुलिस ने यूपीआई फ्रॉड करने वाले 2 शातिर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 70,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। मामला 5 अगस्त का है, जब वादी जलसिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी नगला चाँद थाना सादाबाद ने तहरीर देकर बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक, सादाबाद में है, जो मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है। उसी दिन अभियुक्त रोहित ने उसका मोबाइल लेकर यूपीआई के माध्यम से क्रमशः 10,000 /- , 30,000 /- और 50,000 /- कुल 90,000 रुपये खाते से ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और सीओ लाइन के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और इंटेलिजेंस के आधार पर 14 अगस्त 2025 को दोनों अभियुक्तों को हाथरस सिटी स्टेशन के पास से दबोच लिया। पुलिस ने रोहित पुत्र यतेन्द्र सिंह निवासी गुरसोटी थाना सादाबाद, तरुण राघव पुत्र सुजीत राघव निवासी रुदरी थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर 70,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वादी का मोबाइल लेकर अकाउंट पासवर्ड का इस्तेमाल किया और 90,000 रुपये धोखाधड़ी से शिवम पुत्र सोमवीर निवासी मुनी थाना अरनिया, जिला बुलंदशहर के खाते में ट्रांसफर किए।