हाथरस 15 अगस्त । आज विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें ध्वजारोहण का कार्य अधीक्षण अभियंता द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत होकर तिरंगे को सलाम किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण किया गया और देश की एकता, अखंडता एवं प्रगति के प्रति सभी ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के उपरांत देशभक्ति गीतों का गायन किया गया एवं मिठाई वितरण कर समारोह का समापन किया गया।