हाथरस 15 अगस्त । ग्लोबल जीनियस पब्लिक स्कूल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। विद्यालय प्रांगण तिरंगे के रंगों, सांस्कृतिक झलकियों और नन्हे देशभक्तों की ऊर्जा से सराबोर हो गया। इस विशेष अवसर पर ध्वजारोहण, देशभक्ति गीतों की गूंज और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रप्रेम और गौरव की भावना जागृत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से साथ हुई, जिसके बाद बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ राष्ट्रगान गाया। पारंपरिक परिधान में सजे बच्चों ने आज़ादी के सेनानियों की कहानियाँ सुनीं, देशभक्ति गीत गाए और चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। इन आयोजनों के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस के महत्व को सरल व प्रभावी ढंग से बच्चों तक पहुँचाया गया।
विद्यालय के निदेशक अश्वनी अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा, “स्वतंत्रता दिवस केवल इतिहास का उत्सव नहीं, बल्कि हमारी पहचान का उत्सव भी है। जब हम बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में सहभागी बनाते हैं, तो हम उनमें भावनात्मक समझ, सांस्कृतिक जुड़ाव और समाज के प्रति सम्मान के बीज बोते हैं।” विद्यालय परिसर को छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए तिरंगा थीम पर आधारित सजावट और हस्तनिर्मित झंडों से सजाया गया था। शिक्षकों ने बच्चों को देशभक्ति, त्याग और स्वतंत्रता के संघर्ष के मूल्यों से परिचित कराया- वह भी पूरी तरह उनकी उम्र के अनुसार आनंददायक शैली में। कार्यक्रम का समापन मिठाई वितरण के साथ हुआ, जिसमें बच्चों की मुस्कुराहटें और तिरंगे को सलामी देने का गर्वपूर्ण भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा था। यह आयोजन न केवल एक पर्व, बल्कि भारत की आत्मा को समझने और जीने की एक बालसुलभ अभिव्यक्ति बन गया।