हाथरस 15 अगस्त । हाथरस शहर की पहचान माने जाने वाले घंटाघर की घड़ी अब फिर से सही समय बताएगी और घंटों की आवाज भी सुनाई देगी। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर पालिका प्रशासन ने इस घड़ी को दुरुस्त करवा दिया। कुछ दिन पहले हमारा हाथरस ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने पहल की। करीब चार साल पहले नगर पालिका ने घंटाघर का जीर्णोद्धार कराया था, जिस पर लगभग 88 लाख रुपये खर्च हुए थे। इसमें राजस्थान और गुजरात के पत्थरों का इस्तेमाल कर इसे नया रूप दिया गया था और रात में चमकने वाली आधुनिक घड़ी लगाई गई थी। हालांकि, कुछ समय बाद यह घड़ी खराब हो गई और हर समय ‘एक बजे’ का समय ही दिखाने लगी, साथ ही घंटे की आवाज भी बंद हो गई थी। अब मरम्मत के बाद घड़ी न केवल सही समय बताएगी बल्कि इसकी सुइयों की चलने की आवाज और घंटों की धुन भी दूर तक सुनाई देगी।
खास बातें
- 1947 में तत्कालीन चेयरमैन हीरामल वर्मन ने कराया था निर्माण
- 6 रास्तों वाला है हाथरस का घंटाघर
- 4 किलोमीटर तक दिखाई देती है घंटाघर की झलक
- 88 लाख रुपये से हुआ था जीर्णोद्धार
- 4 वेदों के प्रतीक कोनों पर स्थापित