हाथरस 15 अगस्त । जिले में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे जिला अस्पताल के सभी वार्ड भर गए हैं।अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पिछले चार दिनों में भर्ती मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अधिकांश मरीज डायरिया, वायरल बुखार और गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल संक्रमण से पीड़ित हैं। गंभीर मरीजों को तुरंत वार्ड में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, मौसम में उतार-चढ़ाव और दूषित पानी व बासी भोजन के सेवन से पेट से जुड़ी समस्याएं फैल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को उबला या फिल्टर किया हुआ पानी पीने, ताजा भोजन करने और बाहर का खाना खाने से बचने की सलाह दी है। सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश ने अपील की कि बीमारियों के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच और इलाज कराएं, ताकि समय पर उपचार मिल सके और स्थिति गंभीर न हो।