हाथरस 15 अगस्त । उप्र खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में जिला खेल कार्यालय हाथरस द्वारा काशी नरेश यादव उपक्रीडा अधिकारी की देखरेख में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर एवं हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष में दिनांक 15 अगस्त, 2025 को प्रातः 7 बजे 5 किलोमीटर क्रॉस कन्ट्री दौड़ बालक वर्ग में जिला अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ होकर नगला हीरा चौराहा से आगे तक एवं 03 कि०मी० बालिका वर्ग जिला अधिकारी कार्यालय से प्रारम्भ होकर नगला हीरा चौराहा तक एवं वापस कलेक्ट्रेट गेट पर समाप्त हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी, हाथरस राज बहादुर सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया तथा पुरस्कार वितरण मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित द्वारा विकास भवन सभागार में किया, जिसमें प्रथम छः स्थान करने वाले खिलाडियों को आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में निर्णायक के रूप में अंसार हुसैन, सुजी यादव, सुश्री वर्षा रानी (खे०इ०से० फुटबाल), गुलशन सिंह, मनोज राणा, पूजा राणा, आकाश कुमार, विपिन चौधरी, योगेश शर्मा ने अपना योगदान दिया। इस प्रतियोगिता में 54 बालक व 26 बालिका कुल 80 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत् हैं- बालिका वर्ग में डॉली धनगर (प्रथम), अंजली (द्वितीय), कविता (तृतीय), रचना (चतुर्थ), अनुष्का (पंचम), लवली (षष्ठम), बालक वर्ग में रोनी (प्रथम), ललित (द्वितीय), पंकज (तृतीय), रिंकू (चतुर्थ), विश्वजीत (पंचम), प्रेमवीर (षष्ठम)। इसके अतिरिक्त भगवान संचालक गिफ्ट हाउस द्वारा उत्सव, लवकुश (कालू), शिवा, हिमांशु, इशान्त, रोहित, विराट, अनिल आदि छोटे बच्चों को अपनी तरफ से पुरस्कार के रूप में टी-शर्ट वितरित किया गया। इस मौके पर परियोजन निदेशक राजेश कुरील, जिला विकास अधिकारी प्रेम नाथ यादव, जिला पंचायत अधिकारी सुबोध जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र उपाध्याय एवं विकास विभाग के सभी अधिकारी व स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।