हाथरस 15 अगस्त । आज श्री रामबाग इण्टर कालेज में स्वतन्त्रता दिवस के पर्व को बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रबन्धक नरेश कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष घनश्याम दास कूलवाल द्वारा माँ सरस्वती, भारत माता के छवि चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने देश भक्ति के गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। अतिथियों ने प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्ध समिति ने समाज के व विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सरकार द्वारा जारी सन्देश को सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्ति एवं छात्र छात्राओं को पढ़ कर सुनाया गया।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय प्रबन्धक नरेश कुमार वर्मा द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार एवं अभिनन्दन और छात्र छात्राओं को शुभाषीस वचन देकर समाप्त किया गया। मंच का संचालन श्री योगेश कुमार बागड़ी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश कुमार वर्मा (डब्बू जी) व विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीष वर्मा (मोनू) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी व सम्मानित सदस्य ओम प्रकाश वर्मा (कलसा बाले), ओम प्रकाश वर्मा (मार्केट बाले), रमेश कूलवाल, राज कुमार वर्मा, मदन गोपाल भगत जी, गोपाल दास वर्मा (श्री राम दरबार वाले), महेश वर्मा, रवि वर्मा, दाऊदयाल वर्मा, जेके टेलर, दिलीप वर्मा, पिन्टू वर्मा, नरेन्द्र बागड़ी, सुनील वर्मा, सुशील कुमार, बौबी व समाज के अन्य सदस्य, समाजसेवी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।