हाथरस 15 अगस्त । आज बागला इंटर कॉलेज में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बागला इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशिकांत बागला, प्रबंध समिति के सदस्य एवं कॉलेज के पुरातन छात्र और उधमी श्याम सुन्दर खेतान, कुशाग्र बागला और विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कॉलेज की छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इसी कॉलेज के पुरातन छात्र एवं वर्तमान में प्रसिद्व उद्योगपति एवं शायरा फाउंडेशन नोएडा के चेयरमैन श्याम सुन्दर खेतान ने विगत वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं क्रमशः यश कुमार गुप्ता, कीर्ति कुमारी को 5000- 5000 रुपये एवं अनिरुद्व कूलवाल, मोनिका को क्रमशः 2500-2500 रुपये और स्पोर्ट्स में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्रा क्रमशः दानवीर सिंह एवं दिशा सिंह राणा को 2500-2500 रुपये के चैक और एक-एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि पुरातन छात्र एवं उधमी श्याम सुन्दर खेतान ने एकेडमिक एवं स्पोर्ट्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की परिपाटी विगत बर्ष से ही प्रारम्भ की थी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक शशिकांत बागला द्वारा सभी को 79 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार शुक्ला ने सरकार के स्वतंत्रता दिवस के संदेश को पढ़ते हुए छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन बसन्त कुमार एवं डॉ मनोज शर्मा ने किया। शाकिर अली के निर्देशन में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई। राकेश कुमार के निर्देशन में प्रभात फेरी निकाली गई। डॉ गोपाल प्रसाद एवं ज्ञानेंद्र एनसीसी की कैडरों के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार सेंगर, चंद्रवीर सिंह, चंद्रगुप्त मौर्य, धीरज पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार, चंद्र प्रकाश, सत्येंद्र कुमार, हरिनंदन, गौरव लवानिया, मोहनलाल अन्य विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।