हाथरस 15 अगस्त । समाज कल्याण एवं शांति संगठन (SWAPO) ब्रांच के तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह संविलियां प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज, नाई का नगला, हाथरस में अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ।। इसके पश्चात तिरंगे का ध्वजारोहण हुआ और पूरा वातावरण “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” तथा “जय हिन्द” जैसे गगनभेदी नारों से गूंज उठा।
ध्वजारोहण के तुरंत बाद सभी उपस्थित जनों ने पूरे सम्मान और उत्साह के साथ राष्ट्रगान गाया, जिससे वहां मौजूद हर हृदय गर्व और देशभक्ति की भावना से भर गया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में जोश और देशप्रेम की लहर देखकर उपस्थित सभी लोगों के मन में गर्व और आनंद का भाव उमड़ पड़ा। प्रस्तुति देने वाले बच्चों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सभी बच्चों को पेंसिल सेट, कॉपी, चिप्स और बिस्कुट, वितरित किए गए। इस अवसर पर संस्कृत प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार भेंट किए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से स्काई कपिल अग्रवाल, स्काई दिनेश सरदाना, स्काई उत्कर्ष शर्मा, स्काई लव तायल, स्काई विष्णु मोहन वार्ष्णेय, स्काई रघुनंदन अरोड़ा, स्काई सुनील बर्मन, स्काई केशव लाल अरोड़ा, स्काई मनीष गोयल, स्काई प्रेम प्रकाश शर्मा, स्काई दक्ष अरोड़ा, स्काई सौरभ वर्मा, स्काई श्रीमोहन वार्ष्णेय, स्काई गोविंद प्रसाद अग्रवाल, सुभाष गर्ग, विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अंजू सक्सेना तथा किरण वार्ष्णेय तथा विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र- छात्राएं आदि सम्मिलित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और एकता की भावना को प्रबल करते हैं, तथा समाज में सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।