हाथरस 15 अगस्त । डीआरबी इण्टर काॅलेज, एमएलडीवी पब्लिक इण्टर काॅलेज एवं तरफरा रोड़ स्थित आरकेएसके इण्टरनेशनल स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के जिला प्रचारक जय किशोर एवं कार्यक्रम अध्यक्ष रामगोपाल गुप्ता (दाल वाले) ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये आरएसएस के जिला प्रचारक जय किशोर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ भारत का एक उत्कृष्ट कोटि का सांस्कृतिक संगठन है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति, सामुदायिक एकता एवं सद्भाव, आत्म-निर्भरता, राष्ट्रसेवा एवं भारतीय परम्पराओं और विरासत के संरक्षण को जीवंत स्वरूप प्रदान कर भारत की विजय दुद्ंभी को सम्पूर्ण विश्व में आलोकित करना है। यह संगठन राहत और पुर्नवास कार्यक्रमों में भीषण आपदाओं, चक्रवातों से रक्षा करते हुये अनाथ बच्चों को, जिसमें अनेक मुस्लिम, हिन्दू एवं विभिन्न धर्म के मानने वाले बालक-बालिकाओं को गोद लेकर दूर-दराज इलाकों में विद्यालय खोलकर आदिवासी और दलितों के मध्य सेवा कार्य करते हुये आर्थिक सशक्तिकरण के लिये कार्य करना है।
कार्यक्रम में आशी, जानवी, भूमिका, कल्प, प्रनिका, लवान्या, वेदिका, राघव, नव्या, हर्षिता, जानवी, नायरा, देव, तन्मय, निकुंज, भमिं, प्रविका, आकृति, काजल, युविका, आराध्या, अंशिका, साक्षी, गुंजन, दिव्यांशी, परियाशा, अंश, कुनाल, दर्श, मोहित, सोनाली, अनि, पृथ्वी, वेष्णवी, प्रतिज्ञा, पिहू, हिमांशि, अदम्य, पूर्वी, माही, मोनिका, अनन्या, दीपिका, वंशिका, प्रदुम्य, वंश, वेद, रिहांश, कृष्णा, पार्थ, पुलकित, नायरा, रिहांशी, अनुष्का, भावना, श्रेषा, कशिका, मानवी, मंनत, परिधि, उपासना, कनक, माधव, अभि, यशिका, नक्ष, रूद्र, सानवी, अनन्या, दीक्षा, शाजिद, दिव्या, आराध्या, समीक्षा, अर्पित, क्षितिज, आदि के द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों ने मंत्र-मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर प्रचारक शिवम, अध्यक्ष आर0पी0 कौशिक, उपाध्यक्ष स्वतंत्र वाष्र्णेय, प्रबन्धक स्वतंत्र कुमार गुप्त, डाॅ0 डी0के0 जैन, हजारी लाल वाष्र्णेय, कार्डिनेटर शैलकान्ता गुप्ता, प्रशासनिक प्रमुख हर्षित गुप्ता (एड0), संजय कुमार मौर्य, पूनम वाष्र्णेय, ज्योति सिंह (प्रधानाचार्य गण), उप-प्रधानाचार्या प्रवीण कुमार, शाजिया रफीक खान, अमित सिंह, मोहित सिंह, कल्पना कुमारी, रवि शर्मा, प्रीति यादव, पूजा वाष्र्णेय, संजय कुमार, रूपेन्द्र चैहान, श्याम सिंह एवं समस्त स्टाफ आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अजय गौड़, डाॅ0 रेखा जादौन एवं ई0 गजल सौखिया ने किया। अन्त में संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया।