हाथरस 15 अगस्त । आज दून पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय प्रधानाचार्य जे०के०अग्रवाल के नेतृत्व में 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में सर्वप्रथम विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स अंशिका कौशिक, अनवी शर्मा, पीहू बंसल और प्रबल सिंह द्वारा प्रधानाचार्य को पायलेटिंग से ससम्मान मंच तक लाया गया और वैज लगाकर सम्मानित किया गया। तदुपरांत देश की आजादी के महापर्व के सुअवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जे० के० अग्रवाल धर्मपत्नी नम्रता अग्रवाल (हिंदी विभागाध्यक्षा) ने संयुक्त रूप से राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों के छवि चित्र पर माल्यार्पण किया तथा समस्त कोऑर्डिनेटरों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, जिनमें शिवानी कुशवाहा, मेदिनी कौशिक, मोनिका सिंह, शुभम गर्ग, अमित चौहान, नीतू अरोरा आदि थे। इस मौके पर तिरंगा के तीन रंगों से रंगे शिक्षक सर्वेजित सिंह, शिक्षिका भावना नरूला एवं तनु अग्निहोत्री भी मंच पर उपस्थित थे।
समारोह में छात्रा तनवी पचौरी, छात्र अनुराग शर्मा, लक्ष्य सोनी, युवराज शर्मा एवं आलोक अग्रवाल ने देशभक्ति की खुशबू से सराबोर भक्तिगीत “वंदे मातरम”गीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए अत्यंत गौरव और उत्साह का दिन है। यह केवल राष्ट्रीय पर्व ही नहीं बल्कि हमारे स्वाधीनता सेनानियों के अदम्य साहस, बलिदान और त्याग का स्मरण करने वाला पावन अवसर है। वर्तमान समय में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने देश के प्रति ईमानदारी, अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा का भाव रखकर देश के भविष्य को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें। आज के समारोह का संचालन सीनियर कोऑर्डिनेटर रीटा शर्मा एवं हिंदी विभागाध्यक्ष नम्रता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्री- प्राइमरी कोऑर्डिनेटर नम्रता अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। सभी आगंतुकों को मिष्ठान्न वितरित किया गया।