
हाथरस 15 अगस्त । दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम का प्रारम्भ पावना ग्रुप की चैयरपर्सन आशा जैन व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चक्कु द्वारा तिरंगा झंडा फहरा कर किया गया। इसके पश्चात परेड व विविध कार्यक्रमों के साथ ही आयोजन को गति प्रदान की गई। कार्यक्रमों के आयोजन में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अन्तर्गत एक ओर छात्रों ने अपने भाषण द्वारा इस दिवस की उपयोगिता व महत्त्व से अवगत कराया तो वहीं दूसरी ओर नृत्य, संगीत आदि की प्रस्तुतियों ने समाँ बाँध दिया। देशभक्ति युक्त कविता, आदि के माध्यम से छात्रों ने इस उत्सव की भव्यता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर ले जाने में तन, मन, धन से सहयोग करें और इसे विश्वगुरु की राह पर पुनः ले जाएँ। हमें भारतीय होने पर गर्व है और हमें देश की एकता को सदा अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने चाहिए।














