किश्तवाड़ 14 अगस्त । जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा मार्ग पर बादल फटने से तबाही मच गई है। 46 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। लकड़ी का पुल और पीएमजीएसवाई पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। 120 के करीब लोग घायल हो गए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम जारी है। किश्तवाड़ के चिशौती गांव में बादल फटने की घटना के बाद बचाव कार्य तेजी से जारी है। जम्मू के आईजीपी और डीआईजी डीकेआर रेंज हालात की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर पुलिस, सेना, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें जुटी हैं। जिला उपायुक्त पंकज शर्मा (केएएस) और एसएसपी नरेश सिंह (जेकेपीएस) खुद मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों की अगुवाई कर रहे हैं।
दो सीआईएसएफ कर्मियों समेत 46 की मौत
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर पहाड़ी गांव में गुरुवार को बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में दो सीआईएसएफ कर्मियों सहित 46 लोगों की मौत हो गई। डोडा-किश्तवाड़-रामबन (DKR) रेंज के DIG श्रीधर पाटिल ने किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर कहा, “हमारा ध्यान राहत और बचाव कार्यों पर है… लगभग 39 घायलों को यहां लाया गया है, जिनमें से लगभग सभी की हालत स्थिर है, 2-3 की हालत गंभीर है। 3-4 लोगों को जम्मू रेफर किया गया है। लोगों से अनुरोध है कि घबराएं नहीं, हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें…।”