हाथरस 14 अगस्त । अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है। जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर “समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमे. “कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंत:करण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं। अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं? किन्तु लक्ष्य के शिखर पर पहुंचने के लिये यथार्थ की कंकरीली-पथरीली, कहीं कांटे तो कहीं दलदल, कहीं गहरी खाई तो कहीं रपटीली चढ़ाई से होकर गुजरना ही होगा। उक्त बातें विश्व हिंदू परिषद प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने अखंड भारत संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने आगे कहा कि जो देश अपने पूर्वजों को भूल जाता है, वह समाज के बीच ज्यादा दिन तक जीवित नहीं रहते हैं। देश के लोगों को अंधेरे का देश का बंटवारा किया गया। 15 अगस्त को हमें आजादी मिली और वर्षों की परतंत्रता की रात समाप्त हो गयी। किन्तु स्वातंत्र्य के आनंद के साथ-साथ मातृभूमि के विभाजन गहरा घाव भी सहना पड़ा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए फोकस अल्ट्रासाउंड व इमेजिंग सेंटर के डायरेक्टर डाॅ विकास शर्मा ने कहा भारत की अखंडता का आधार भूगोल से ज्यादा संस्कृति और इतिहास में है। खंडित भारत में एक सशक्त, एक्यबद्ध, तेजोमयी राष्ट्रजीवन खड़ा करके ही अखंड भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ना संभव होगा। उन्होंने भारत ही नहीं विश्व के हिन्दुओं को एक रहने की अपील की और कहा कि सोने की चिडिया कहा जाने वाला देश भारत देश का विभाजन कुछ चन्द लोगों के कहने पर हुआ, जिसमे सबसे बड़ी भूमिका जिन्ना की थी। भारत के विखण्ड का अपसोस जिन्ना की आत्मा को भी चाहिए तथा 1947 के बाद आजाद भारत में सुई से लेकर सेटेलाइट तक की उपलब्धि पाई और भारत देश दुनिया का चौथा अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है। इस लिए हम सभी हिदुओ को हिन्दू धर्म व भागवत गीता अपने धार्मिक ग्रंथो की सुरक्षा करनी चाहिए, लेकिन नापाक पाकिस्तान अपनी नापाक हरकरतो से बाज नहीं आ रहा है, लेकिन हम सब मिलकर देश के सम्मान के लिए पाकिस्तान से लडते रहेंगे। इस अवसर पर विकास शर्मा द्वारा भारत माता की जय के गगन भेदी नारो के साथ अपना भाषण समाप्त किया ।

इससे पूर्व कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ विकास शर्मा व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने भारत माता व श्री राम दरबार के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत स्वाफा व पीत वस्त्र पहनाकर व गदा भेंट कर विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल, नगर मंत्री अनमोल अग्निहोत्री, विजय गुप्ता, अमित कुशवाह आदि ने किया। विभाग संयोजक बजरंग दल हर्षित गौड़, जिला संयोजक बजरंग दल अमरदीप, नगर संयोजक किशन भारती ने कार्यक्रम अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता को गदा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ विभाग संगठन मंत्री उमाकांत, नगर संगठन मंत्री देवराज, नगर पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, जय शर्मा, मुकेश सूर्यवंशी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में प्रशांत कुलश्रेष्ठ, डॉ राहुल सिंह, मोहन लाल शर्मा, पदम सिंह, महेश वर्मा, दाऊ दयाल वर्मा, लक्ष्मण दीक्षित, चेतन यादव, मनोज वार्ष्णेय, मोनू शर्मा, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रियांशी वार्ष्णेय, कल्पना वार्ष्णेय आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने किया।