हाथरस 14 अगस्त । शहर के महाजन धर्मशाला पर भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री पूनम बजाज रहीं। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुए देश के बंटवारे का दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिसमें लाखों भाई-बहनों को विस्थापित होना पड़ा और अनेक ने अपनी जान गंवाई। इस दिन को मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।
सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि ने कहा कि भारत का विभाजन पीड़ा और बलिदान का प्रतीक है, जिसे हर भारतीय को याद रखना चाहिए। जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने तुष्टिकरण की राजनीति और विभाजनकारी ताकतों को देश के लिए घातक बताया। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता दिवाकर ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नेहरू-लियाकत संधि के विरोध और उनके विचारों का उल्लेख किया। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी की नीतियों पर ऐतिहासिक संदर्भ दिए। कार्यक्रम को डॉली माहौर ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी के बाद सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महाजन धर्मशाला से चामड़ गेट होते हुए शहीद पार्क तक मौन जुलूस निकाला। मुख्य अतिथि ने शहीद पार्क में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, चेयरमैन श्वेता चौधरी, राधारमन अग्रवाल, यशपाल सिंह चौहान, हरीश सेंगर, महेंद्र सिंह आचार्य, सुनील गौतम, ब्रजेश चौहान, भूपेंद्र कौशिक, विष्णु बघेल, अनिल सिसोदिया, सुनीता वर्मा, भीकम सिंह चौहान सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।