हाथरस 14 अगस्त । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में, थाना हाथरस गेट पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ढकपुरा से दादनपुर जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त शिव कुमार पुत्र जमुनादास, निवासी दरकई, थाना चंदपा, के कब्जे से 30 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद हुई। थाना हाथरस गेट पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 289/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी व उनकी पुलिस टीम शामिल रही।