हाथरस 14 अगस्त । रुहेरी मंडल के नगला मोठा में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वावधान में पार्टी के निर्देशानुसार विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए 1947 में धर्म के आधार पर हुए देश के विभाजन को इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि विभाजन केवल भूगोल का नहीं, बल्कि दिलों का भी हुआ था। लाखों परिवार उजड़ गए, बहन-बेटियों की अस्मिता पर प्रहार हुआ और मासूम बच्चों की हंसी हमेशा के लिए छिन गई। यह स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि नफरत की आग सिर्फ विनाश करती है, और हमें एकजुट रहकर ऐसे दुःखद अध्याय को दोहराने से रोकना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक बाल किशन (पूर्व प्रधान), प्रबुद्धजन नितिन जी तथा वार्ड के सभासद सुंदरम द्वारा श्वेता चौधरी का आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया। मंच पर बाल किशन (पूर्व प्रधान नगला मोठा), एकता, सभासद धर्मेन्द्र दिवाकर, सभासद धर्मेन्द्र पिप्पल, सभासद प्रतिनिधि पवन दिवाकर की उपस्थिति रही। संगोष्ठी में सभासद क्षमा शर्मा, सभासद अनुपम शर्मा, सभासद श्रद्धा कुमारी, सभासद दिनेश कुमार नन्ने, सभासद रामजी लाल वर्मा, सभासद हिमांशु कौशिक, सभासद दिनेश कुमार उपाध्याय, सभासद धर्मेन्द्र दिवाकर, सभासद प्रतिनिधि चन्दन सिंह, प्रधानाचार्य पूनम जी, अध्यापिका रजनी जी, अध्यापिका उषा जी सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।